विद्युत आपूर्ति ‌बहाल करने तेजी से किये जा रहे कार्य……

विद्युत आपूर्ति ‌बहाल करने तेजी से किये जा रहे कार्य उत्तर बस्तर कांकेर :  गत दिवस शाम को हुई बारिश,तेज हवा और गर्जना से बिजली तार टूटने,पोल टूटने एवं बिजली लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है,जिसे तेजी से सुधार कर बिजली आपूर्ति ‌बहाल की जा रही है। शहरी क्षेत्रों एवं उसके आसपास […]

विद्युत आपूर्ति ‌बहाल करने तेजी से किये जा रहे कार्य……
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

विद्युत आपूर्ति ‌बहाल करने तेजी से किये जा रहे कार्य

उत्तर बस्तर कांकेर :  गत दिवस शाम को हुई बारिश,तेज हवा और गर्जना से बिजली तार टूटने,पोल टूटने एवं बिजली लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है,जिसे तेजी से सुधार कर बिजली आपूर्ति ‌बहाल की जा रही है।

शहरी क्षेत्रों एवं उसके आसपास बिजली आपूर्ति ‌बहाल कर दी गई है,शेष क्षेत्रों में इसके लिए तेज़ी से कार्य किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल कांकेर संभाग के कार्यपालन अभियंता सतीश कुमार किण्डो ने बताया कि कांकेर विद्युत संभाग में 88 विद्युत पोल, भानुप्रतापपुर संभाग में 100 और पखांजूर विद्युत संभाग में 18 बिजली पोल टूटे हैं, जिन्हें बदला जा रहा है।

कार्यपालन अभियंता सतीश कुमार किण्डो ने बताया कि कांकेर विकास खंड अन्तर्गत कांकेर शहर में 02 और ग्रामीण क्षेत्रों में 13 विद्युत पोल टूटे हुए हैं,इसी प्रकार चारामा विकास खंड में 39 और नरहरपुर विकास खंड में 34 पोल टूटे हुए हैं जिन्हें बदला जा रहा है, 33 के व्ही मुसुरपुट्टा फीडर में 18 नग पिन इन्सुलेटर बदला गया है एवं 05 जगहों पर तारि टूटे थे जिन्हें जोड़ा गया। एक विशाल वृक्ष बिजली लाइन में गिर गया था,

जिसे हटाया गया। इसके कारण पटौद एवं मुसुरपुट्टा सबस्टेशन से निकलने वाली सभी 11 के व्ही लाइन प्रभावित हुई है। किण्डो ने बताया कि जिले के सभी तीनों बिजली संभाग कांकेर, भानुप्रतापपुर और पखांजूर में टूटे हुए बिजली तार कार्य को सुधारने, पोल को बदलने सहित अन्य संधारण को तेजी से किया जा कर बिजली आपूर्ति ‌बहाल की जा रही है ।