बस्तर जगदलपुर के मेने रोड पर कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग लाखों का कपड़ा जलकर हुआ खाक देखें वीडियो
29 मई 2024 जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के मुख्य मार्ग में मौजूद कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने से अफ़रा तफरी मच गई, देखते ही देखते आग की लपटों ने आसपास के दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दुकानों में रखा लाखों रुपए का कपड़ा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, वहीं आग की लपेटे इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते इस कपड़े की शॉप के बाहर खड़ी एक कार और एक स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया,
सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग पर काबू पाने की लगातार प्रयास कर रही है, बताया जा रहा है कि 6 से ज्यादा दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, वहीं इस कपड़े की दुकान के ऊपर एक परिवार भी रहता था, हालाँकि समय रहते वे सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हुए जिससे इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखे कपड़े पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है,
फिलहाल अब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है, लगातार दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है, कपड़े की दुकान होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और बगल वाली दुकान को भी अपनी चपेट में ले ली....
पर बाजू वाले कपड़े की दुकान में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है..