4 जून को रायपुर के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी मतगणना, सुबह 8 बजे शुरू होगी मतों की गिनती
29 मई 2024 रायपुर:- 4 जून को रायपुर के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना की तैयारियाँ जोरों पर हैं। सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतों की गिनती, जो कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती से होगी। इसके बाद 8:30 बजे से EVM की गणना का कार्य आरंभ होगा।मतगणना के लिए तैयारियों में शामिल होने वाले कर्मचारी प्रवेश पत्र से प्रवेश कर सकेंगे। इससे पहले, विधानसभावार रेंडमाइजेशन भी 24 घंटे पहले किया जाएगा।
मतगणना के दिन सुबह 5 बजे होगा टेबल का आबंटन, जिसमें प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर एक गणना निरीक्षक, एक गणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक ग्रुप डी कर्मचारी होंगे।
इससे पहले कि आप जाएं, जानिए आपके वोट का महत्व और निर्णय कैसे लें। रहें जुड़े हमारे साथ, आपके लिए हर अपडेट हम लेकर आएंगे।