एम्स को मिली स्किन ट्रांसप्लांट की अनुमति, स्किन बैंक और बर्न यूनिट की भी तैयारी..

एम्स को मिली स्किन ट्रांसप्लांट की अनुमति, स्किन बैंक और बर्न यूनिट की भी तैयारी..
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
27 अगस्त 2024 रायपुर :- एम्स को स्किन ट्रांसप्लांट की अनुमति मिल गई है, जिससे यह DKS के बाद स्किन ट्रांसप्लांट करने वाला दूसरा सरकारी अस्पताल बन गया है। इस नई पहल के तहत, एम्स अब स्किन बैंक के साथ बर्न यूनिट की भी तैयारी करेगा। 
पिछले सप्ताह स्टेट ऑर्गन्स एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन से मिली अनुमति के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस कदम से एम्स की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और क्षेत्र में अंग और टिशु ट्रांसप्लांट की उपलब्धता भी बढ़ेगी।
स्किन बैंक और बर्न यूनिट की स्थापना से मरीजों को बेहतर और तेजी से उपचार मिल सकेगा, जो गंभीर जलन और त्वचा संबंधित अन्य समस्याओं से पीड़ित हैं।