कोतवाली थाना के   ASI घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, 10,000 रुपये लेते पकड़ाया ASI, जानिये क्या है मामला

कोतवाली थाना के   ASI घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, 10,000 रुपये लेते पकड़ाया ASI, जानिये क्या है मामला
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

05 अप्रैल 2025  कोरबा :-  ACB ने आज फिर एक बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने घूस लेते हुए एएसआई को गिरफ्तार किया है। मामला कोरबा जिले के कोतवाली थाने का है। आरोपी ASI का नाम मनोज मिश्रा है। जिसने एक वाहन के मालिक से डीजल चोरी के केस में फंसाने की धमकी देते हुए 50 हजार रूपये की मांग की थी। इस मामले में पीड़ित शख्स ने एसीबी में शिकायत की थी, जिस पर एक्शन लेते हुए ACB की टीम ने आज ASI को 10 हजार रूपये का रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मनोज मिश्रा की कोतवाली से पहले पोस्टिंग हरदीबाजार थाना में थी। हरदीबाजार में पदस्थ रहते मनोज मिश्रा ने एक व्यक्ति से 50,000 रुपये की डिमांड की थी। शिकायत के मुताबिक ASI ने कहा था कि हरदीबाजार में तुम्हारे बोलेरो से डीजल चोरी का काम किया जाता है। इस मामले में जेल भेजने और मामला दर्ज करने की धमकी देकर 50,000 रुपये की डिमांड की गयी थी।

युवक ने इसकी शिकायत एसीबी से की। युवक ने अपने शिकायत में ASI के साथ मोबाइल पर हुए बातचीत की कॉल रिकार्डिंग भी ACB को दी थी। शिकायत सही पाये जाने के बाद आज एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार का प्लान बनाया। कोरबा शहर के टीपी नगर चौक के पास 10,000 रुपये लेते हुए आरोपी ASI को ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है । ACB की टीम आरोपी ASI से पूछताछ कर रही है।