वर्ल्ड कप जीतकर , विराट और रोहित ने लिया T 20 अंतरराष्ट्रीय से सन्यास

वर्ल्ड कप जीतकर , विराट और रोहित ने लिया T 20 अंतरराष्ट्रीय से सन्यास
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
30 जून 2024 :- जब टी20 विश्व कप फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ तो बारबाडोस का केंसिंग्टन ओवल उत्साह से भर गया। दांव बहुत बड़ा था - सिर्फ विश्व कप खिताब ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने का संभावित आखिरी मौका भी। जैसे-जैसे मैच शुरू हुआ, तनाव स्पष्ट था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए खुद को 34-3 के स्कोर पर नाजुक स्थिति में पाया। अनुभवी प्रचारक विराट कोहली दर्ज करें, जिन्होंने 59 गेंदों में 76 रन बनाकर एक शानदार पारी खेली। अक्षर पटेल (47) के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को 176-7 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
 
रोहित-विराट के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी भी अहम रहे, लेकिन इंडियन क्रिकेट के इन 2 दिग्गजों ने भारत की वर्ल्ड कप भूख खत्म करते ही टी-20 से संन्यास ले लिया। इसलिए इनका क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में लेजेंडरी सफर तो जानना जरूरी हो गया है।