आज से तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह, रायपुर और बस्तर के कार्यक्रमों में होंगे शामिल गृह मंत्री

आज से तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह, रायपुर और बस्तर के कार्यक्रमों में होंगे शामिल गृह मंत्री
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

15 दिसंबर 2024 रायपुर :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के लिए देर रात रायपुर पहुंचे। उनके रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही सीएम साय, डिप्टी सीएम साव, डिप्टी सीएम शर्मा ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक किरण सिंह देव, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसपी लाल उम्मेद सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए क्या होगा कार्यक्रम

गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि वे आज रात नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बीच जवानों के साथ रुकेंगे। यह कदम सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाने और नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उनके समर्थन को दर्शाता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस दौरे को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों के बीच गहरी उत्सुकता है, और इससे छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयासों को और गति मिलने की उम्मीद है।