BREAKING : CBSE ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, जानिए क्या है वजह…?

BREAKING : CBSE ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, जानिए क्या है वजह…?
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

23 मार्च 2024 दिल्ली :-  सीबीएसई (CBSE) ने 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया कि ये स्कूल फर्जी छात्रों, अयोग्य उम्मीदवारों को प्रस्तुत करने और रिकॉर्ड ठीक से नहीं रखने जैसी विभिन्न गलतफहमियां कर रहे थे.

इस लिस्ट में दिल्ली, यूपी, राजस्थान से लेकर केरल तक के स्कूल शामिल हैं. डमी स्टूडेंट, अयोग्य छात्र और रिकॉर्ड ठीक से नहीं रखने जैसी प्रैक्टस फॉलो कर रहे थे. जिसके बाद CBSE ने एक्शन लेते हुए इन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी. इसके अलावा तीन स्कूलों को डिग्रेड भी किया गया है.

सीबीएसई ने कहा है कि उनकी टीम ने इन स्‍कूलों पर सरप्राइज इंस्‍पेक्‍शन किया था. जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ स्कूल डमी छात्रों के नाम पर चलाए जा रहे हैं. यहां वास्‍तव में बच्‍चे पढ़ने के लिए आते ही नहीं है. सीबीएसई का दावा है कि अयोग्य छात्रों को प्रस्तुत करने के विभिन्न मिस्‍कंडक्‍ट (कदाचार) इस जांच के दौरान सामने आए. ये स्‍कूल अभ्यर्थियों और अभिलेखों का रख-रखाव ठीक से नहीं कर रहे थे. गहन जांच के बाद स्कूलों की मान्यता रद्द करने और उनका दर्जा कम करने का निर्णय लिया गया है.