BREAKING : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

BREAKING  : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

12 मार्च 2024 मध्य प्रदेश :- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम है. इससे पहले पार्टी की ओर से 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हुई थी. कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के नामों का ऐलान हुआ है। मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया गया है.वहीं असम के जोरहाज से गौरव गोगोई को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, राजस्थान के जालौर से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को टिकट दिया है। चुरू से भाजपा से आए राहुल कांस्वा को उम्मीदवार बनाया गया है। दमन और दीव से केतन डाहयाभाई पटेल, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा का उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तर्ज पर बीकानेर से गोविन्दराम मेघवाल, झूंझूनू से ब्रजेंद्र ओला, जोधपुर से कारण सिंह उचियारडा, जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत, अलवर से ललित यादव, टोंक-सवाईधोपुर से हरीश चन्द्र मीणा, भरतपुर से संजना जाटव, चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना, उदयपुर से ताराचंद मीणा के नामों की घोषणा की गई। इस सूची में 10 सामान्य श्रेणी, 13 ओबीसी और 10 एससी, 9 एसटी, 1 मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है।गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उम्मीदवार होंगे, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिला।

MP में कांग्रेस कैंडिडेट के नाम घोषित:

भिंड- फूल सिंह बरैया
टीकमगढ़- पंकज अहिरवार
सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा
सीधी- कमलेश्वर पटेल
मंडला – ओंकार सिंह मरकाम
छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
देवास – राजेंद्र मालवीय
धार – राधेश्याम मुवेल
खरगोन – पोरलाल खरते
बैतूल – रामू टेकाम