बैंक का जरूरी काम करने से पहले देख लें छुट्टियां...जून में इतने दिन रहेंगे बंद…!!

बैंक का जरूरी काम करने से पहले देख लें छुट्टियां...जून में इतने दिन रहेंगे बंद…!!
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

01 जून 2024 नई दिल्ली:- जून महीने के लिए आरबीआई ने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस महीने किसी न किसी कारण से देश में कुछ दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आप बैंक से संबंधित किसी जरूरी काम को निपटाने की सोच रहे हैं तो आपको जून 2024 में बैंकों की हॉलिडे लिस्ट के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, ताकि आप उस हिसाब से बैंक जाने का समय तय कर सकें।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक जून में सरकारी बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे। बैंक किस-किस दिन और कौन से राज्य में बंद रहेंगे, ये आपको पता होना चाहिए, अन्यथा आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते है किस दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी।

बैंकों की छुट्टी की लिस्ट-
1 जून 2024- इस दिन चुनाव वाली जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
2 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
9 जून 2024- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
16 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
23 जून 2024- रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
30 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

इस वजह से भी बैंक रहेंगे बंद-
10 जून सोमवार- श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब में बैंक बंद रहेंगे।
14 जून शुक्रवार- इस दिन पाहिली राजा की वजह से ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
15 जून शनिवार- उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में ल्ड। दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे।
17 जून सोमवार- बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
21 जून शुक्रवार- वट सावित्री व्रत के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।