छठ पूजा और दीपावली के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ेगी जनरल कोच की संख्या, स्पेशल ट्रेन भी चलेंगी

छठ पूजा और दीपावली के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ेगी जनरल कोच की संख्या, स्पेशल ट्रेन भी चलेंगी
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

27 सितंबर 2024 INDIAN RAILWAY NEWS :- रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत है। दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों को देखते हुए 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जा रहे हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताय कि छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर की गई हैं। दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान सफर करने वाले 1 करोड़ से भी ज्यादा यात्रियों को इसका फायदा होगा। साथ ही, 2024-25 में अब तक कुल 5,975 ट्रेनों को चिन्हित किया गया हैं। वहीँ 2023-24 में कुल 4,429 विशेष ट्रेनें त्योहारी सीजन के दौरान चलाई गई थीं।

रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला
फेस्टिवल सीजन में सबसे ज्यादा भीड़ यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में होती है। रेलवे ने इसको ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार 15 ट्रेनें हैदराबाद/सिकंदराबाद से पटना/दानापुर के बीच, जबकि 8 ट्रेनें दिल्ली रूट पर चलाई जाएंगी। इतना ही नहीं रेलवे सिकंदराबाद-दानापुर और हैदराबाद/सिकंदराबाद-रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही भी बढ़ाएगा। बता दें, सभी स्पेशल ट्रेनें जनवरी 2025 तक चलेंगी।

स्पेशल ट्रेनों का विस्तार

ट्रेन नंबर 02393 पटना-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल को पटना से 30 अक्टूबर 2024 तक गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 02394 नई दिल्ली-पटना क्लोन स्पेशल को नई दिल्ली से 31 अक्टूबर 2024 तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल को मुजफ्फरपुर से 21 अक्टूबर 2024 तक सप्ताह के सातों दिन चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल को आनंद विहार टर्मिनल से 22 अक्टूबर 2024 तक सप्ताह के सातों दिन चलाया जाएगा।

बिहार से चलने और पहुंचने वाली ट्रेनें
राजेंद्रनगर-गया स्पेशल(03313) 21 सितंबर से 31 अक्टूबर तक रविवार और बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 5 दिन चलेगी। गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल (03314) 22 सितंबर 1 नवंबर के बीच सोमवार और गुरुवार को छोड़ बाकी दिन गया से सुबह 4:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:05 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी।

राजगीर-तिलैया स्पेशल ट्रेन (03322) 21 सितंबर से 31 दिसंबर तक सातों दिन चलेगी। राजगीर-किऊल-राजगीर स्पेशल (03266/03265) भी अब 31 दिसंबर तक सातों दिन चलाई जाएगी।