शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक आज, शिक्षा सचिव लेंगे जेडी, डीईओ सहित शीर्ष अधिकारियों की मीटिंग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा…

शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक आज, शिक्षा सचिव लेंगे जेडी, डीईओ सहित शीर्ष अधिकारियों की मीटिंग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा…
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

10 जून 2024 रायपुर :- आचार संहिता खत्म होने वाली है। शिक्षा विभाग भी एक्टिव मूड में आ गया है। शिक्षा सचिव 10 जून को प्रदेश के सभी संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, सभी डाईट प्राचार्य, बीईओ और बीआरसी की बैठक लेने वाले हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ये बैठक होगी।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के मद्देनजर डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, डाईट प्राचार्य, बीईओ और बीआरसी को एजेंडा भेजकर जानकारी 7 जून तक मांगी है। जारी पत्र के मुताबिक 10 जून के दोपहर 3.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग होंगी। जिसमें 17 अलग-अलग एजेंडों पर चर्चा होगी। जिन बिंदुओं पर चर्चा होनी है, उनमें शाला प्रवेशोत्सव, शाला भवन व गणवेश वितरण के अलावे पोर्टल में अवकाश का अद्यन करना जैसे बिंदु शामिल हैं।

इन एजेंडों पर होगी चर्चा-

शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी ।
शाला भवन / परिसर की सफाई, रंगरोगन व मरम्मत ।
पाठ्य पुस्तक वितरण एवं गणवेश वितरण ।
निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करनें विषयक ।
यू-डाईस डाटा का सत्यापन।
SMC/SMDC का गठन।
पी.एम.श्री. योजना पर चर्चा।
विद्या समीक्षा केन्द्र पर चर्चा।
सायकल क्रय व वितरण।
प्रशिक्षण कार्यक्रम (S.C.E.R.T.)।
वृक्षारोपण।
पोर्टल में अवकाश का अद्यतन करना।
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अन्तर्गत समस्त कलेक्टर को छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश दिनांक 21.05.2024 के परिपालन की जानकारी।
आर.टी.ई. के अन्तर्गत ड्राप आउट विद्याथियों की विगत 05 वर्षों की जानकारी (शिक्षा सत्र 2019- 20 से 2023-24 तक)।
आगामी माह के प्रशिक्षण की तैयारी।
जिलों एवं विकासखण्डों में क्रमशः डी.आर.जी. व बी.आर.जी. गठन की जानकारी।
ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण हेतु सुविधायुक्त उपयुक्त स्थलों की जानकारी।