महंगाई से जनता को मिली बड़ी राहत...कम हुए LPG सिलेंडर के दाम...जानिए क्या है नया प्राइस
1 अप्रेल 2024 दिल्ली :- एक अप्रैल से देश के लोगों को बड़ी राहत मिली है. क्योंकि 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 32 रुपये तक की कटौती की गई. यह कटौती अलग-अलग शहरों में की गई है. एक अप्रैल से देश के अलग-अलग शहरों में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (gas cylinder )की कीमतों में 30-32 रुपये तक की कटौती की गई है
कमर्शियल गैस सिलेंडर(gas cylinder ) की कीमते कम होने और नई दरें लागू होने के बाद आज से दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1764.50 पैसे हो गई है. जबकि कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर अब 1879 रुपये में मिलेगा. वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1717.50 पैसे हो गई है और चेन्नई में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1930 रुपये में मिलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार यह खबर भी मिल रही है कि एक अप्रैल से पांच किलोग्राम एफटीएल की कीमतों में भी कमी की गई है
कीमत कम होने का था अनुमा
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत निर्धारित करती है. इसलिए माना जा रहा था कि एक अप्रैल को सिलेंडर की नई कीमतें फिर से जारी हो सकती है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह माना जा रहा था कि इस बार सिलेंडर की कीमतों में कटौती की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले महिला दिवस के दिन पीएम मोदी ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने का एलान किया था
लखनऊ, जयपुर, पटना के नए दाम
इसी तरह लखनऊ में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1877.50 रुपये, आगरा में 1811.50 रुपये, जयपुर में 1786.50 रुपये में मिलेगा. उधर गुरुग्राम में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1770 रुपये का मिलेगा. लुधियाना में यह 1835.50 रुपये, पटना में 2039 रुपये में मिलेगा.लोकसभा चुनाव के बीच कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है. इससे पहले महिला दिवस के दिन केंद्र सरकार ने घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कमी का ऐलान किया था. अभी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 803 रुपये का मिल रहा है. वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये सब्सिडी मिलती है. ऐसे में उन्हें 503 रुपये में सिलेंडर मिलता है.