ब्रेकिंग : बस्तर के 43 भा ज पा नेताओं को दी गई सुरक्षा देखें लिस्ट
09 मार्च 2024 रायपुर :- नक्सलगढ़ बीजापुर में अब भाजपा नेताओं को खुद के सुरक्षा की चिंता सता रही है। जिले में बुधवार को नक्सलियों ने भाजपा नेता कैलाश नाग को अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी। एक साल मे 7 नेताओं की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी l
इन वारदात के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेताओं में भय का माहौल है।
इसी बीच भाजपा बीजापुर जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था और नक्सल टारगेट बीजेपी पदाधिकारियों को जेड श्रेणी स्थाई सुरक्षा देने की मांग की थी वहीं कुछ दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव के समय में प्रचार प्रसार करने अंदरूनी क्षेत्रों में जाने से उन्हें नक्सलियो से जान का खतरा है। जिससे राज्य सरकार ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए बस्तर संभाग के 43 भाजपा नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा रही है।
वहीं सुकमा जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा रही है। इन नेताओं में बीजेपी के जिला अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष और युवा मोर्चा के सदस्य के साथ ही युवा मोर्चा अध्यक्ष भी शामिल हैं। साथ ही इन नेताओं में उनको भी को शामिल किया गया है, जिन पर पहले भी नक्सली हमला हो चुके हैं या इन्हें जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा जल्द ही इन सभी नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
श्रीनिवास मुदलियार के पत्र को संज्ञान मे लेते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़़, रायपुर ने आज एक सूची जारी कर, बस्तर के 43 भाजपा नेताओ को सुरक्षा देने के लिए जिलों के एसपी को पत्र जारी किया है l
देखें सूची :