ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम की संसद में बिगड़ी तबीयत, इस मुद्दे पर सदन में कर रहीं थी प्रदर्शन, अस्पताल में कराया गया भर्ती

ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम की संसद में बिगड़ी तबीयत, इस मुद्दे पर सदन में कर रहीं थी प्रदर्शन, अस्पताल में कराया गया भर्ती
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

29 जून 2024 दिल्ली :-  इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। कांग्रेस पार्टी की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम  शुक्रवार, 28 जून को सदन में अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। यह घटना उस समय हुई जब फूलो देवी सदन में नीट पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं। वह नारेबाजी करती हुईं सदन के वेल तक पहुंच गईं। अचानक वह लड़खड़ाकर वेल में ही गिर गईं। आनन-फानन में फूलो को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई, जब सदन के अंदर नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष विरोध-प्रदर्शन कर रहा था। हंगामे के बीच फूलो देवी की तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गईं। साथी सांसदों ने फूलो देवी को संभाला और तुरंत एंबुलेंस बुलाई। संसद परिसर में फूलो देवी को लेकर जाने का वीडियो सामने आया है। इसमें आगे AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी बैठी दिख रही हैं।

बता दें कि राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने पिछले साल अगस्त में सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए फूलो देवी नेताम समेत 12 विपक्षी सांसदों को कदाचार का दोषी ठहराया था। गुरुवार को इन सदस्यों को भविष्य में इस तरह के व्यवहार नहीं करने की चेतावनी दी थी। गुरुवार को विशेषाधिकार पैनल ने राज्यसभा में रिपोर्ट पेश की। पैनल ने रिपोर्ट में कहा फूलो देवी को भविष्य में ईमानदारी से अनुकरणीय आचरण का पालन करना चाहिए।