By-Election : 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान... इस दिन होंगे मतदान

By-Election : 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान... इस दिन होंगे मतदान
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

10 जून 2024 रायपुर :- लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचन आयोग ने देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जाने की घोषणा कर दी है। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान कराये जाएंगे। इसके बाद 13 जुलाई को मतगणना होगी। बड़ी बात ये है कि फिलहाल छत्तीसगढ़ की एक सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा पर चुनाव नहीं कराये जाएंगे। क्योंकि आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव कराने के लिए तारीख का ऐलान नहीं किया है।

 
  माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के दौरान रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव कराये जा सकते हैं। यहां से वर्तमान विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं। ऐसे में अग्रवाल को 18 जून से पहले विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा। फिलहाल वो नई दिल्ली में हैं और नये कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं।  वहां से लौटने के बाद वो कभी भी अपना इस्तीफा दे सकते हैं।