CG- भारी बारिश अलर्ट: इन संभाग में भारी वर्षा होने की संभावना,मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG- भारी बारिश अलर्ट: इन संभाग में भारी वर्षा होने की संभावना,मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

1 जुलाई 2024 सरगुजा :- और बिलासपुर संभाग में आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दोनों संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य संभागों में हल्की बारिश के आसार हैं। इस साल जून के कोटे की सिर्फ 70 फीसदी ही बारिश हुई। यानी जून में 30% कम बारिश हुई। जो पिछले साल की तुलना से 17% कम है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में जून तक 193.5 मिली बारिश होनी थी।

मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचिभ के अनुसार सोमवार 1 जुलाई को प्रदेश में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आएगी। मंगलवार-बुधवार को राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होगी। पूर्वी झारखंड और आसपास एक चक्रवात बना हुआ है। मध्यप्रदेश और आसपास भी समुद्रतल से 5.8 मीटर ऊपर एक चक्रवात है। इन सिस्टम के कारण नमी बनी हुई है।