CG - कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली पति-पत्नी की लाश, इलाके में फैली सनसनी, हत्या या फिर...जांच में जुटी पुलिस..!!

CG - कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली पति-पत्नी की लाश, इलाके में फैली सनसनी, हत्या या फिर...जांच में जुटी पुलिस..!!
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

5 दिसंबर 2024 काेरबा:-  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ही कमरे में पति-पत्नी की लाश संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर जांच की जा रही है। यह मामला सर्वमंगला चौकी क्षेत्र के भिखारी डेरा का है। 

जानकारी के मुताबिक, वासुदेव यादव और पत्नी कांता बाई यादव और वासुदेव यादव भिखरी डेरा के मकान में रहते थे। दोनों सर्वमंगला मंदिर के बाहर भीक्षा मांगकर जीवन यापन कर रहे थे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।