CG : छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग संघ की आमसभा की बैठक व चुनाव संपन्न, अजय तिवारी चुने गए अध्यक्ष

CG : छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग संघ की आमसभा की बैठक व चुनाव संपन्न, अजय तिवारी चुने गए अध्यक्ष
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

21 नवंबर 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग संघ की आमसभा की बैठक व चुनाव 11 नवम्बर 2024 को संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ में खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादन और बिक्री करने वाली संस्थाएं जो केन्द्र शासन के उपक्रम खादी ग्रामोद्योग आयोग से प्रमाणित संस्थाएं है, जिनमे कुल 18 संस्थाएं कार्यरत हैं, उसमें से 13 संस्थाओं के सदस्य बैठक में उपस्थित रहे। इस दौरान तीन वर्षों के लिए प्रबंध समिति के पदाधिकारीयों का चुनाव संपन्न हुआ। अजय तिवारी छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ का अध्यक्ष चुना गया है।

निम्न पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए 

अजय तिवारी – अध्यक्ष, रायपुर

कुंजबिहारी मिश्रा – उपाध्यक्ष, बिलासपुर

बी. सिद्दीकी – महामंत्री, रायपुर

अमित दास – सह-मंत्री जगदलपुर

जीवराखन लाल देवागन – कोषाध्यक्ष, छुरी कोरबा

कार्यकारिणी सदस्य

प्रशांत कुमार घोष – धमतरी

बद्रीप्रसाद बॉम्बी – बस्तर

डॉ. जया द्विवेदी – रायगढ़

नरेन्द्र जाधव – तिल्दा-रायपुर