CG : शिक्षकों की छुट्टियां अब ऑनलाइन...जानें कब से होगा लागू

CG : शिक्षकों की छुट्टियां अब ऑनलाइन...जानें कब से होगा लागू
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
10 जुलाई 2024 रायपुर:- छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आगामी सोमवार से अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शिक्षकों की छुट्टी पर अब डीपीआई की तरफ से नजर रखी जाएगी है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से एक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है, जिसमें अवकाश स्वीकृति से लेकर, ज्वाइनिंग और छुट्टी के एक्सटेंशन तक की सुविधा होगी। आनलाइन पोर्टल(HR-MIS) के माध्यम से ही अब अवकाश की स्वीकृति होगी।
विभाग ने शिक्षकों की छुट्टी को लेकर सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को पत्र भेज दिया है। जानकारी दी गयी है कि https://eduportal.cg.nic.in/EducationMgmt/login पर जाकर अवकाश को स्वीकृत किया जा सकता है। सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को निर्देश दिया गया है कि 15 जुलाई से अब ऑनलाइन छुट्टी ही स्वीकृत की जाएगी।