नीति आयोग के बैठक से लौटे सीएम, प्रदेश के विकास और कैबिनेट विस्तार पर कहीं ये बात...

नीति आयोग के बैठक से लौटे सीएम, प्रदेश के विकास और कैबिनेट विस्तार पर कहीं ये बात...
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
29 जुलाई 2024 रायपुर :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नीति आयोग की शासी परिषद की नौवीं बैठक में हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि विकसित भारत के निर्माण के लिए इस बैठक में सार्थक परिचर्चा हुई।
 
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि उनकी सरकार विकसित छत्तीसगढ़ के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर रही है, जिसमें सभी वर्गों की राय ली जा रही है। यह विजन डॉक्यूमेंट 1 नवंबर, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के दिन प्रदेशवासियों को समर्पित किया जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने बैठक में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए केंद्र से सहयोग की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य की प्राथमिकताओं और विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ 2047 तक विकसित भारत में प्रमुख भूमिका निभाएगा।
 
 साय ने बताया कि वर्तमान में राज्य का जीएसडीपी 5.05 लाख करोड़ रुपये है, जिसे अगले पांच वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य है। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में सुधार एवं लक्ष्यों पर काम शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि छतों पर सौर ऊर्जा लगाने की प्रक्रिया को सरल किया गया है और एक सौ गांवों को पूरी तरह नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित बनाने की योजना बनाई गई है।