मुख्यमंत्री साय ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान’ का किया शुभारंभ..
29 अगस्त 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ में ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ के अवसर पर आज से ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान’ का शुभारंभ किया गया । और ये शुभारम्भ प्रदेश के मुखिया cm साय के हाथों किया गया, प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत राजधानी के जे. आर. दानी गर्ल्स स्कूल, कालीबाड़ी में बच्चियों को एलबेंडाजोल की दवाई खिलाकर की।
यह पहल देशभर में कृमियों से मुक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार और समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर cm साय के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा भी मौजूद रहे।