कांग्रेस गठबंधन को मिलेंगे 200 से ज्यादा सीटें! केवल इस एग्जिट पोल ने जताया यह अनुमान

कांग्रेस गठबंधन को मिलेंगे 200 से ज्यादा सीटें! केवल इस एग्जिट पोल ने जताया यह अनुमान
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

लोक सभा चुनाव Exit Poll Result 2024 :- सातवें चरण की वोटिंग के बाद लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल जारी हो गया है. सारे के सारे एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समर्थित एनडीए को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन एक एग्जिट पोल में कांग्रेस गठबंधन को 201 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल को दैनिक भास्कर ने जारी किया है. अखबार ने दावा किया है कि उसके 100 रिपोर्टर 542 सीटों तक गए और ‘हवा का रुख’ समझा, जिसके मुताबिक सरकार तो भाजपा गठबंधन ही बनाएगी, लेकिन कांग्रेस गठबंधन को बड़ी बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है.

भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार BJP के नेतृत्व वाले NDA को 281-350 सीटें और विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक को 145-201 सीटें मिल सकती हैं. बाकी अन्य दलों को जो इन दोनों गठबंधनों में शामिल नहीं है, उन्हें 33 से 49 सीटें मिल सकती हैं. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के साथ-साथ बाकी एग्जिट पोल भी साफ-साफ इशारा कर रहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. भास्कर के इस एग्जिट पोल की मानें तो कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में पहले से मजबूत दिख रही है. उसे 59 से 98 सीटें तक मिल सकती हैं.

साल 2019 में आए पांच एग्जिट पोल में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 300 या उससे ज्यादा सीटें दिखाई गईं, जबकि 3 सर्वे में 250 प्लस सीटों का अनुमान बताया गया. लेकिन असल में साल 2019 में भाजपा ने सारे एग्जिट पोल के नतीजों को झुठला दिया था. बीजेपी ने कुल 303 सीटें जीती थीं, वहीं एनडीए ने कुल 353 सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा को कुल 37.36 प्रतिशत वोट मिले थे. तब आज तक और न्यूज 24 का एग्जिट पोल बिल्कुल सटिक था. आज तक ने अपने एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को 339 से 365 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था तो न्यूज 24 ने 350 सीट जीतने की बात कही थी.

वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को ज्यादातर सर्वे में 120 से ज्यादा सीटें दी गई थीं, लेकिन असल में कांग्रेस समर्थित UPA ने 93 सीटें ही जीती थीं. इस मामले में भी आजतक और न्यूज 24 का एग्जिट पोल सबसे करीब था. आज तक ने अपने एग्जिट पोल में यूपीए को 77 से 107 सीटें दी थीं, तो न्यूज 24 ने 95 सीटों पर जीतने की बात कही थी. कांग्रेस को कुल 52 सीटों पर जीत मिली, जबकि उनके गठबंधन को कुल 93 सीटों पर जीत हासिल हुई. कांग्रेस को कुल 19.49 प्रतिशत वोट मिले थे.