भूपेश बघेल के काफिले को रोकने और प्रदर्शन पर लाठी चार्ज के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, डीजीपी को सौंपा ज्ञापन

भूपेश बघेल के काफिले को रोकने और प्रदर्शन पर लाठी चार्ज के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, डीजीपी को सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में होगा सीएम और गृहमंत्री का पुतला दहन

29 अगस्त 2024 रायपुर :- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोकने की कोशिश की थी। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकताओं ने पुरानी भिलाई थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया। वहीं आज भिलाई महापौर, भिलाई चरोदा महापौर, सभापति, जिला कमेटी के अध्यक्ष सहित 150 से भी ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

इस मामले को लेकर राजधानी में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी अशोक जुनेजा से मिला। वहीं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला और भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना की सघन जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोकने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस सभी जिलों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन करेगी।