DA Hike : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रक्षाबंधन से पहले मिल सकता है महंगाई भत्ते का तोहफा, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

DA Hike : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रक्षाबंधन से पहले मिल सकता है महंगाई भत्ते का तोहफा, सैलरी में आएगा बंपर उछाल
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

6 अगस्त 2024 रायपुर:- छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। रक्षाबंधन से पहले महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। कयास लगाया जा रहा है कि प्रदेश सरकार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि इसकों लेकर अभी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि रक्षाबंधन से पहले सरकारी कर्मचारियों को खुशियों को सौगात मिल सकती है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत हैं। वहीं केंद्र के कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए 50 प्रतिशत है। जिसके चलते प्रदेश के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त के मौके पर राज्य सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर सकते हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की थी। प्रतिनिधि मंडल ने संगठन महामंत्री पवन साय को बताया कि चुनावी समय में किए वादे से कर्मचारियों में निराशा का माहौल है। संगठन महामंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के बाद हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और वित्त मंत्री ओपी चौधरी तक कर्मचारियों की मांग को पहुंचाया।