दिल्ली को मिलेगा नया सीएम, आज शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे अरविंद केजरीवाल
17 सितंबर 2024 दिल्ली :- दिल्ली में गर्माए राजनीतिक माहौल के बीच अरविंद केजरीवाल आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने इस्तीफा देने के लिए एलजी वी के सक्सेना से समय मांगा है।केजरीवाल शाम के समय एलजी को इस्तीफा सौंपेंगे। इससे पहले मंगलवार को सुबह मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक होने जा रही है। जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। पार्टी के 59 विधायक नए मुख्यमंत्री के नाम पर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फैसला लेंगे।
अरविंद केजरीवाल के पास कितनी संपत्ति?
अरविंद केजरीवाल की कमाई की बात करें तो सबसे पहले उनकी सैलरी की जानकारी देते हैं. दिल्ली के सीएम को बतौर सैलरी हर महीने 4 लाख रुपये मिलते हैं. इसके रहने के लिए सरकारी बंगला, गाड़ी और ड्राइवर सहित अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. इन खर्चों के लिए भत्ता भी मिलता है, जिसमें सिक्योरिटी, ट्रैवल भी शामिल है. जैसा कि केजरीवाल ने ऐलान किया है तो सीएम पद छोड़ने के बाद उन्हें सिर्फ विधायक की सैलरी और भत्ते ही दिए जाएंगे.
दिल्ली के सीएम पद की रेस में कौन-कौन नाम?
दिल्ली में नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अब भी सस्पेंस कायम है. अरविंद केजरीवाल ने अब तक इसे लेकर अपना पत्ता नहीं खोला है. मगर मुख्यमंत्री की रेस में कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्हें लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. चलिए जानते हैं सीएम पद की रेस में कौन-कौन नाम हैं.
1. सुनीता केजरीवाल
2. राखी बिड़ला
3. आतिशी मार्लेना
4. सौरभ भारद्वाज
5. कैलाश गहलोत
6. गोपाल राय