धरमपुरा बालिका गृह में आठ दिवसीय योग शिविर संपन्न

धरमपुरा बालिका गृह में आठ दिवसीय योग शिविर संपन्न
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

27 मई 2024 जगदलपुर :- महिला व बाल विभाग द्वारा संचालित बाल (बालिका ) गृह धरमपुरा में शिवम् योग समिति जगदलपुर द्वारा आठ दिवसीय योग शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन आज संपन्न हुआ I

शिविर 20 से 27 मई 2024 तक आयोजित किया गया था l

शिविर में बालिका गृह की सभी 19 बालिकाओं ने भाग लिया और योग के कई चरणों को सीखा, जाना I शिविर के दौरान प्रतिदिन प्रातः 90 मिनिट के सत्र आयोजित किये गए जिसमें योग आसन, प्राणायाम का विस्तार पूर्वक अभ्यास करवाया गया I विशेषकर विद्यार्थियों के लिए लाभदायक आसन का अभ्यास करवाया गया I ध्यान व योगनिद्रा का भी अभ्यास बालिकाओं ने किया I

आज समापन के अवसर पर आश्रम अधिक्षिका  सरोज बाला दास व कॉउंसलर लक्ष्मी नायडू भी उपस्थित थी I दोनों अतिथियों ने शिवम् योग समिति और विशेषकर शिविर संचालिकाओं का आभार माना और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहयोग की अपेक्षा की हैं I शिविर में भाग ली छात्राओं ने भी इसे उपयोगी शिविर बताया और कहा कि योग के कई आसन उन्होंने इसी शिविर में सीखें हैँ I

समापन के अवसर पर बिहार योग विद्यालय के योग के प्रसार के लिए पुरे विश्व में किये जा योग के कार्यक्रमों व गुरुदेव श्री सत्यानंद जी सरस्वती, श्री निरंजनानंद जी सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला गया I शिवम् योग समिति जगदलपुर भी स्वामी जी के मार्गदर्शन में निरंतर योग के प्रचार प्रसार हेतु सक्रिय हैं I समिति ने शिविर की सफलता हेतु संस्था, बालिकाओं व स्टॉफ को साधुवाद दिया व प्रसाद वितरण के साथ शिविर संपन्न हुआ 

शिविर का संचालन  सुनीता उमरवैश्य व सुनीता शर्मा ने किया