Election 2024: सीएम शिंदे की मौजूदगी में एक्टर गोविंदा ने थामा शिवसेना का हाथ...इस सीट से मिल सकता है टिकट..!!

Election 2024: सीएम शिंदे की मौजूदगी में एक्टर गोविंदा ने थामा शिवसेना का हाथ...इस सीट से मिल सकता है टिकट..!!
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

28 मार्च 2024 नई दिल्ली :- लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने फिर से राजनीति में एंट्री मारी है। गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए। गोविंदा के शामिल होने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि गोविंदा उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं, जिसमें वह शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को चुनौती दे सकते हैं।

गोविंदा ने शिवसेना में शामिल होने के बाद कहा कि मुंबई मॉडर्न सिटी है। विश्व की मॉडर्न स्पेस भविष्य में फिल्मसिटी होगी। उन्होने कहा कि कई साल से हम मुंबई देख रहे थे, अब अच्छी लगती है मुंबई, प्रोग्रेस है, मुख्यम्नत्री एकनाथ शिंदे आने के बाद ये प्रोग्रेस है। उन्होने कहा कि हवा, रास्ता क्लीन है। मेरे पर शिवाजी ,बालासाहेब ठाकरे जी की कृपा है। मेरे मां बाप के अच्छे संबंध थे उनसे. मुझे कभी नही लगा मैं इस तरह जुड़ जाऊंगा।

मुंबई के भविष्य के लिए काम करता रहूँगा

शिवसेना सेना में शामिल होने के बाद अभिनेता गोविंदा ने कहा कि मैं 2004 से 2009 तक राजनीति में था और वह 14वीं लोकसभा थी। यह एक अद्भुत संयोग है कि अब, 14 साल बाद, आज मैं फिर से राजनीति में आया हूं। मै मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नेतृत्व में और उनके साथ में फिल्म सिटी और मुंबई के भविष्य के लिए काम करता रहूँगा। इसके आलावा जो भी कार्य पार्टी मुझे सौपेगी मै उसे भी निभाउंगा।

राम नाइक को दी थी शिकस्त

बता दें कि गोविंदा इससे पहले भी राजनीति में अपना किस्मत आजमा चुके हैं. साल 2004 में वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और पांच बार के सांसद और अटल बिहारी वाजपेयी की तत्कालीन सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहे राम नाइक को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर संसद पहुंचे थे।