फडणवीस या शिंदे, कौन होगा महाराष्ट्र का असली बॉस? फैसला आज

फडणवीस या शिंदे, कौन होगा महाराष्ट्र का असली बॉस? फैसला आज
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

25 नवंबर 2024 महाराष्ट्र :- CM महाराष्ट्र में महायुति की एकतरफा जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला आज यानी सोमवार को होने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा एवं आरएसएस की ओर से महायुति-एनडीए की जीत के मुख्य शिल्पकार देवेंद्र फड़नवीस को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई जा रही है।

राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से महायुति-एनडीए की जीत के मुख्य शिल्पकार भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई जा रही है। क्योंकि फडणवीस के नेतृत्व में ही भाजपा तीसरी बार 100 से अधिक सीटें जीतने में सफल रही है। दूसरी ओर शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल दिख रहे हैं। जबकि राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी भी चाहती है कि उनके नेता अजित पवार मुख्यमंत्री बने। लेकिन मुख्यमंत्री पद का फैसला महायुति के तीनों दल मिलकर करेंगे।
क्या बोले शरद पवार?

मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही इन्हीं सरगर्मियों के बीच आज पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि महायुति में मुख्यमंत्री कौन हो सकता है, राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि भाजपा के पास इतना पड़ा आंकड़ा है कि मुझे नहीं लगता कि उनके बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि कोई उनकी राह का रोड़ा बनेगा।

महायुति की सरकार बनने का रास्ता साफ

14वीं महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू करते हुए भारत के चुनाव आयोग के उप चुनाव आयुक्त  हृदेश कुमार और महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने रविवार को मालाबार हिल स्थित राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और 15वीं महाराष्ट्र विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों के नामों वाला राजपत्र और भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना की प्रतियां उन्हें प्रस्तुत कीं।