लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को मिल सकती है कितनी सीटें ! देखें सभी राज्यों का एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को मिल सकती है कितनी सीटें ! देखें सभी राज्यों का एग्जिट पोल
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
2 जून 2024 Exit Poll Results 2024 : - 18वीं लोकसभा के गठन के लिए 543 सीटों पर सात चरणों में वोटिंग हुई. भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इससे पहले 1 जून को अंतिम दौर का मतदान पूरा होते ही एग्जिट पोल्स के नतीजे आए. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल होता है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और दिसंबर 2013 से दिसंबर 2023 तक 67 विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल किए गए. इन 69 चुनावों में से 64 चुनावों में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल बिल्कुल सटीक साबित हुए हैं. आइए जानते हैं इस बार के एग्जिट पोल में किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं।

बिहार : India Today-Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में INDIA गठबंधन को 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. राज्य की 40 सीटों में से NDA को 29-33 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा 0-2 सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं.

दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में BJP को 6-7 सीटें मिल सकती हैं और INDIA को 0-1 सीट मिल सकती है.

मध्य प्रदेश : में INDIA को 33 फीसदी वोट मिलने जा रहे हैं. सीट की बात करें तो 29 सीटों वाले राज्य में NDA को 28-29 सीट मिल सकती हैं. इसके अलावा INDIA को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.

गुजरात :में NDA को 63 फीसदी और INDIA को 33 फीसदी वोट शेयर मिला है. सीट के हिसाब से बात करें तो NDA को 25-26 और INDIA को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं, जिसमें से सूरत सीट पर चुनाव नहीं हुआ क्योंकि भाजपा के उम्मीदवार ने निर्विरोध ही यह चुनाव जीत लिया है.

झारखंड : एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में NDA को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, INDIA गठबंधन को 4-5 सीटें मिल सकती हैं. 14 सीटों वाले राज्य में भाजपा+ को नुकसान दिख रहा है.

कर्नाटक में NDA को 20-22 सीटें तो वहीं INDIA ब्लॉक को 3-5 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, JDS को 3 सीटें मिली हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं.

  केरल में NDA को 2-3 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं, कांग्रेस को 13-14 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा UDF+ को 4 सीटें तो LDF को 0-1 सीटें मिलने जा रही हैं. इस आंकड़े के मुताबिक, भाजपा का केरल में खाता खुलता दिखाई दे रहा है.

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों हैं. इसमें NDA को 51 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है तो वहीं INDIA को 41% वोट मिलता दिख रहा है. सीट की बात करें तो NDA को 16-19 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसके अलावा INDIA को 5-7 सीटें मिल रही हैं.

तमिलनाडु के एग्जिट पोल में NDA को 2-4 सीटें मिलने जा रही हैं तो वहीं INDIA को 33-37 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. INDIA गठबंधन में भी कांग्रेस को 13-15 तो DMK को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान हैं. AIADMK को राज्य में 0-2 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि राज्य में लोकसभा की 39 सीटें हैं.

छत्तीसगढ़ में NDA को 10-11 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं INDIA को 0-1 सीट मिलती दिख रही है. बता दें कि राज्य में 11 लोकसभा सीटें हैं.

हरियाणा की 10 सीटों में से भाजपा को 6-7 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा को 6-8 तो कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.

 पंजाब में NDA को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, 13 सीटों वाले इस राज्य में INDIA को 7-9 सीटें मिल सकती हैं. इस राज्य में कांग्रेस और AAP अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में AAP को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल को 2-3 सीटें मिलती दिख रही हैं.

गोवा में NDA को 52 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है तो वहीं 43 फीसदी वोट INDIA को मिल सकती है. इसके अलावा सीट शेयरिंग की बात करें तो 2 में से 1-1 सीटें दोनों दलों के खाते में जाते दिख रही हैं.

जम्मू-कश्मीर में इस बार बंपर वोटिंग देखने को मिली है. एग्जिट पोल में NDA को 0-2 सीटें तो वहीं INDIA को 0-3 सीटें मिल सकती हैं.

असम : एग्जिट पोल के मुताबिक, असम में  NDA को 10-12 और इंडिया को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.

आंध्रप्रदेश : एग्जिट पोल के मुताबिक आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर एनडीए को 21-25 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस और सत्ताधारी पार्टी- वाईएसआर कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का अनुमान है।