बलौदाबाजार आगजनी कांड में शुरू हुई जांच, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, इन सगठनों के बड़े नेता सहित 8 गिरफ्तार

बलौदाबाजार आगजनी कांड में शुरू हुई जांच, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, इन सगठनों के बड़े नेता सहित 8 गिरफ्तार
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

16 मई 2024 रायपुर:- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों में भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट, भीम क्रांतिवीर जैसे संगठनों से है। इनकी गिरफ्तारी घटना से जुड़े वीडियो, फोटो और सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर की गई है। वहीं, अबतक के कुल 132 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि इस पूरे मामले की शुरुआत 15 मई की रात को उस वक्त हुई, जब अंधेरे में गिरौदपुरी में सतनामी समाज के तीर्थ स्थल 'अमर गुफा' के जैतखाम को क्षति पहुंचाई गई। उस वक्त शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने असल दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया है, जिसको लेकर 8 जून को समाज के लोगों और डीएम के बीच पहली बैठक हुई थी। फिर दूसरे दिन गृहमंत्री विजय शर्मा ने जांच के लिए आदेश दिए थे, लेकिन समाज के लोग नहीं मानें। इसके बाद 10 जून को दशहरा मैदान में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और देखते ही देखते प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया। इस दौरान कलेक्टर ऑफिस में आग लगा दी गई और परिसर खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया।

धरना प्रदर्शन में तोड़फोड़ करने वाले एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है। कि इस दौरान तोड़फोड़ करने वाले कई आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर कार्रवाई की जा रही है। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान गाली गलौज कर, तोड़फोड़ एवं पत्थर बाजी करते हुए, वाहन एवं संयुक्त कार्यालय में आगजनी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में कुल 9 अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कि प्रकरण में 15 जून की स्थिति में कुल 132 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आज 15 जून वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर प्रकरण में शामिल 8 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अबतक के कुल 132. आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से पता तलाश जारी है। प्रकरण में जांच विवेचना कार्रवाई अभी जारी है।