महतारी योजना होगी बंद, चरणदास महंत
08 जून 2024 रायपुर : - छत्तीसगढ़ में एक बार फिर महतारी वंदन योजना को लेकर सियासत गर्म हो गई है. छत्तीसगढ़ में जिस योजना के बूते बीजेपी ने सरकार बनाई है,अब उस योजना को लेकर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस का आरोप है कि महतारी वंदन योजना से हितग्राहियों के नाम काटे जा रहे हैं.जिन लोगों के खाते में पैसा आ रहा है,उनकी फिर से जांच की जा रही है.कांग्रेस का दावा है कि उनके पास ऐसे लोगों की जानकारी है,जिनके नाम आचार संहिता हटते ही कट चुके हैं.
चरणदास महंत ने जताई योजना बंद होने की आशंका :महतारी बंधन योजना में काटे गए नाम पर चरणदास महंत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विष्णुदेव साय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर चरणदास महंत ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव के परिणाम आए दो दिन भी नहीं बीते और महतारी वंदन का लाभ लेने वाली माताओं और बहनों के नाम कटने लगे.
''अभी चुनाव परिणाम आए 10 दिन भी नहीं हुए हैं कि लोगों के नाम काटे जा रहे हैं. आने वाले समय में साय सरकार इस योजना को बंद कर सकती है.''- चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष छग
कोरबा हमारा परिवार :डॉ चरणदास महंत ने कहा कोरबा लोकसभा सीट पर मिली जीत के लिए संसदीय क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया. महंत ने कहा कि कोरबा लोकसभा के लिए हम प्रत्याशी नहीं, बल्कि कोरबावासियों से हमारा पारिवारिक रिश्ता है. मेरे पिताजी का भी पारिवारिक रिश्ता है, उनके अपने हैं,अपनापन का विशेष पारिवारिक रिश्ता है. यही कारण है कि मोदी सरकार को नकार कर कोरबा वासियों का हमें प्यार मिला. इस दौरान चरण दास महंत ने देश सहित प्रदेश में जिन सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है उसे हर की समीक्षा पार्टी की बैठक में किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक दिल्ली में होगी और उसमें इस पर चर्चा की जाएगी.