SSP दफ्तर पहुंचे महापौर ढेबर, दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग, आत्महत्या की धमकी भी दी, पढ़िए खबर

SSP दफ्तर पहुंचे महापौर ढेबर, दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग, आत्महत्या की धमकी भी दी, पढ़िए खबर
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
29 जुलाई 2024 रायपुर:- विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से बदसलूकी के आरोप में महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले को लेकर महापौर ढेबर ने आज रायपुर एसएसपी से मुलाकात की। उन्होंने प्रदर्शन में मौजूद 25,000 लोगों पर भी एफआईआर दर्ज करने या फिर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की, साथ ही आत्महत्या की धमकी भी दी।
 
इस दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, एमआईसी सदस्य समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। एफआईआर के मुताबिक, 24 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर बिना अनुमति के विधानसभा घेराव करने की कोशिश की थी। इस दौरान साहू फर्नीचर बैरिकेडिंग नंबर 2 के पास रास्ता बाधित किया गया था। 
 
महापौर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी और अन्य कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के साथ गाली-गलौज, झूमा-झटकी और मारपीट की थी। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।