NEET-UG री-एग्जाम के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम…
1 जुलाई 2024 दिल्ली/रायपुर :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA 1563 उम्मीदवारों के लिए 23 जून को आयोजित मेडिकल डेंटल आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश परीक्षा NEET UG पुनर्परीक्षा के परिणाम NEET UG Re-Exam Result 2024 आज यानी सोमवार 1 जुलाई को करने जा रही है। पुनर्परीक्षा में सिर्फ 813 उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे। इससे पहले NTA ने रि-एग्जाम के लिए फाइनल आंसर-की 28 जून को जारी की थी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी (NEET UG) 2024 की पुनर्परीक्षा (Re-Exam) के नतीजों की घोषणा आज यानी सोमवार, 1 जुलाई को कर दी गई है।
एजेंसी द्वारा रि-एग्जाम के नतीजे 30 जून तक जारी किए जाने थे, लेकिन रविवार को घोषित न होने से माना जा रहा था कि नीट यूजी पुनर्परीक्षा परिणाम (NEET UG Re-Exam Result 2024) अब सोमवार को किसी भी भी समय घोषित कर दिए जाएंगे।