PM मोदी ने 11वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराया, कहा -‘आज मां भारती के दीवानों को नमन करने का पर्व’

PM मोदी ने 11वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराया, कहा -‘आज मां भारती के दीवानों को नमन करने का पर्व’
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

15 अगस्त 2024 ;- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया है. तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित भी किया.

देशवासियों से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आज़ादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आज़ादी के दीवानों को नमन करने का ये पर्व है. ये देश उनका ऋणी है. ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं.’स्वतंत्रता दिवस संबोधन में PM मोदी ने आगे कहा, ‘इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है. मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.’