Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ इतने रुपये कम करने का एलान...लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ इतने रुपये कम करने का एलान...लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

15 मार्च 2024 नई दिल्ली :- लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. नई कीमतें आज 15 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया है, पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये की कमी करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.

 उन्होंने कहा, जब विश्व मुश्किल दौर से गुजर रहा था कि विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी 1973 के बाद आए पचास साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आई. भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढ़ाई सालों में 4.65 प्रतिशत कम हुए!

कई देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल के दाम कम

हरदीप पुरी ने लिखा, 14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पर भारत में पेट्रोल औसतन ₹94 प्रति लीटर है लेकिन इटली में ₹168.01- यानी 79% अधिक; फ्रांस में ₹166.87 यानी 78% अधिक; जर्मनी में ₹159.57 यानी 70% अधिक और स्पेन में ₹145.13 यानी 54% अधिक और ऐसे ही डीजल के दामों की तुलना कीजिए तो यदि भारत की औसत ₹87 प्रति लीटर है तो इटली में ₹163.21 यानी 88% अधिक; फ्रांस में ₹161.57 यानी 86% अधिक; जर्मनी में ₹155.68 यानी 79% अधिक और स्पेन में ₹138.07 यानी 59% अधिक!