हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित…

हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित…
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

23 जुलाई 2024 रायपुरः- छत्तीसगढ़ में विधानसभा मानसून सत्र शुरू हो चूका है, इस बीच बलौदाबाज़ार आगजनी मुद्दे पर छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ और सदन में विपक्ष की नारेवाजी की वजह से सदन की कार्यवाई स्थगित करनी पड़ी। राज्य विधानसभा में विपक्ष की ओर से स्थगन प्रस्ताव लाकर पूरे मामले पर चर्चा की मांग की जा रही थी लेकिन सत्तापक्ष ने न्यायिक जांच का हवाला देकर चर्चा को संसदीय परंपरा के प्रतिकुल करार दिया। राज्य विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे मामले की ग्राह्यता पर चर्चा के बाद स्थगन को अस्वीकार कर दिया जिसकी वजह से विपक्ष ने सदन में नारेवाजी करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। वही हंगामे के बीच सदन में अनुपूरक बजट पेश हुआ, और सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी