निलंबित आईएएस रानू साहू को हाईकोर्ट से मिला झटका, देवेंद्र यादव की बढ़ी रिमांड
4 नवंबर 2024 रायपुर :- राज्य के दो बड़े मामलों में आज कोर्ट ने सुनवाई दौरान निलंबित आईएएस रानू साहू और भिलाई के विधायक को झटका दिया है। दोनों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाईकोर्ट ने रानू साहू की जमानत याचिका खारिज कर दी। वहीं, देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत 11 नवंबर तक बढ़ा दी गई।
हाईकोर्ट के जस्टिस एन के व्यास के सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए रानू साहू की जमानत याचिका खारिज कर दी। बता दें कि कोयला लेवी घोटाला मामले में आईएएस रानू साहू जेल में बंद है। इससे पहले भी जमानत की उनकी याचिकाएं खारिज हो चुकी है।
इधर, बलौदाबाजार हिंसा मामले में करीब ढाई महीने से जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड बढ़ा दी गई है। आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देवेंद्र न्यायलय में पेश हुए और पुलिस ने जांच पूरी नहीं होने की दलील देते हुए पूछताछ के लिए और समय मांगा। इस पर कोर्ट ने देवेंद्र की न्यायिक हिरासत 11 नवंबर तक बढ़ा दी है। उनके वकील अनादि शंकर मिश्रा ने बताया कि हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई है, जिसकी सुनवाई 13 नवंबर को होगी।