प्रधानमंत्री आवास से अभी भी वंचित हैं इस गांव के ग्रामीण, दफ्तर के चक्कर काटते काटते घिस चुके हैं चप्पल …
9 अक्टूबर 2024 बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला की बेरला ब्लॉक की ग्राम सिलघट से कुछ महलाओं ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास को लेकर आरोप लगाया है उनका कहना है कई ग्रामीण इस योजना से आज भी कोसों दूर है। ग्राम सिलघट के सैकड़ो ग्रामीणों को आवास नहीं मिला है। जिससे ग्रामीण लंबे समय से कच्चे मकान पर रहकर अपने गुजारा कर रहे हैं। लंबे समय से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से आवास की मांग को लेकर कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अब तक उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं मिला। आवास की मांग को लेकर कई दफ्तर के चक्कर काट कर चप्पल घिस चुके। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। देखने वाली बात यह होगी आखिर ग्रामीणों को कब तक उनके सपनों का घर आवास मिल पाता है या यूं ही आवास के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर रहेंगे।