छत्तीसगढ़ के इन जिलों में गरज-चमक के साथ तीन दिनों तक होगी बारिश, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में गरज-चमक के साथ तीन दिनों तक होगी बारिश, अलर्ट जारी
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

6 सितंबर 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है, कई जिले में बारिश भी हुई है, वही राजधानी रायपुर में भी कल भारी बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वही मौसम विभाग के मुताबिक, अब बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के असर से अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय रहेगा। दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश बीजापुर के गंगालूर में 70 मिलीमीटर दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री जांजगीर, मुंगेली और लखनपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया।