मानसून सत्र का आज दूसरा दिन: अनुपूरक बजट पर चर्चा, टीशर्ट-टोपी खरीदी और रेडी टू ईट का मुद्दा सदन में गूंजेगा

मानसून सत्र का आज दूसरा दिन: अनुपूरक बजट पर चर्चा, टीशर्ट-टोपी खरीदी और रेडी टू ईट का मुद्दा सदन में गूंजेगा
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

23 जुलाई 2024 रायपुर:- छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। आज साय सरकार के पहले अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी. वहीं दो ध्यानाकर्षण में टीशर्ट-टोपी खरीदी और रेडी टू ईट मामले पर सदन में जमकर हंगामा होने के आसार हैबता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन सदन में सदस्यों के तीखे नोक-झोंक हुए। विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरते हुए कई सवाल उठाये। वन अधिकार पट्टा लेने में फर्जीवाड़ा, छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर सवाल, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक को लेकर बहस हुई। शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भाजपा नेताओं से रामलला को भेंट किए बेर पर घेरा।
मानसून सत्र में आज पूछे जाने वाले प्रश्न: प्रश्नकाल में पहला सवाल विधायक धरमलाल कौशिक पूछेंगे. वह जल जीवन मिशन के अंतर्गत फर्मों, कंपनियों और संस्थाओं के इम्पैनलमेंट के बारे में सवाल करेंगे. जिसका जवाब डिप्टी सीएम अरुण साव देंगे. इसके बाद विधायक कवासी लखमा बस्तर संभाग में ब्रिज निर्माण कार्यों पर सवाल करेंगे. इसका जवाब भी डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव देंगे.विधायक अनुज शर्मा सिलतरा में औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाने को लेकर सवाल करेंगे. इस जवाब वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन देंगे. विधायक पुन्नुलाल मोहले मुंगली विधानसभा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क का ब्यौरा संबंधित विभाग के मंत्री से पूछेंगे. इसका जवाब अरुण साव देंगे