VIDEO : प्रकृति का अद्भुद नजारा...रंग बिरंगी रोशनी में नहाया आसमान, दृश्य को देखने वाले हुए मुरीद, आप भी देखिए
11 मई 2024:- ब्रिटेन, नॉर्थ अमेरिका और यूरोप का आसमान शुक्रवार को अचानक रंग बिरंगी रोशनी (Northern Lights In Sky) से जगमगा उठा. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. तेज उठे सोलर तूफान (Solar Storm) की वजह से पूरे आसमान में नीली- गुलाबी रोशनी बिखर गई. प्रकृति के इस मनमोहक नजारे और खूबसूरती को जिस किसी ने भी देखा तुरंत अपने कैमरे में कैद कर लिया.
दो दशकों के सबसे शक्तिशाली सोलर स्टोर्म और सौर तूफान अनुभव किया. शुक्रवार को तस्मानिया से लेकर ब्रिटेन तक आसमान अचानक नीला- गुलाबी हो गया. इसीलिए आसमान में रंग बिरंगी लाइट छा गई. स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर ने कहा, “इस तरह के क्षण बहुत ही दुर्लभ हैं. वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि दाल ही के कुछ सालों में आए सबसे तेज तूफान की वजह से यह घटना हुई है. यह चुंबकीय तूफान धरती से टकरा गया. इसे लेकर चेतावनी पहले ही जारी कर दी गई थी.अमेरिका और यूरोप समेत दुनियाभर के कई देशों में सौर तूफान देखा गया, जिसकी वजह से आसमान रंग बिरंगी रोशनी से नहाया हुआ नजर आने लगा. इस दृश्य को दिसने भी देखा, वह इसका मुरीद हो गया. ऐसा लग रहा था जैसे मानो कोई त्योहार मनाया जा रहा हो. आसमान में ऐसा नजारा पहले शायद ही किसी ने देखा हो.