विष्‍णुदेव साय सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, छत्तीसगढ़ में एक और घोटाले की जांच करेगी CBI

विष्‍णुदेव साय सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, छत्तीसगढ़ में एक और घोटाले की जांच करेगी CBI
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

21 दिसंबर 2024 रायपुर :-  भ्रष्‍टाचार से जुड़ा एक और मामला छत्तीसगढ़ सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राज्‍य सरकार ने ईओडब्‍ल्‍यू एसीबी में दर्ज एफआईआर क्रमांक 49- 2024 को सीबीआई को सौंप दिया है। इसकी जांच के लिए राज्‍य सरकार ने सीबीआई को सहमति जारी कर दी है।

अफसरों के अनुसार यह मामला नान घोटाला से जुड़ा हुआ है। इस मामले में एसीबी ने नवंबर में एफआईआर दर्ज किया था। इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था। सीबीआई की सहमति मिलने के बाद अब केस सौंपने जाने और उसकी जांच के लिए सीबीआई को अधिकृत करने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस मामले में पूर्व आईएएस डॉ. आलोक शुक्‍ला, अनिल टुटेजा और सतीश चंद्र वर्मा को आरोपी बनाया गया है।