NMDC प्लांट में लोहा चोरी के मामले में पुलिस को मिल रहे नए सुराग, स्थानीय ट्रांसपोर्टरों की हो सकती है संलिप्तता

NMDC प्लांट में लोहा चोरी के मामले में पुलिस को मिल रहे नए सुराग, स्थानीय ट्रांसपोर्टरों की हो सकती है संलिप्तता
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

10 दिसम्बर 2023 जगदलपुर बस्तर :- कहावत है की गांव बसा नहीं और लुटेरे आ गए , यह कहावत बस्तर जिले के नगरनार में हाल ही में तैयार हुए एनएमडीसी के स्टील प्लांट में देखने को मिल रहा है,

जहां पिछले कुछ दिनों से कच्चा लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, 2 दिन पहले ही नगरनार पुलिस ने पिग आयरन से भरी एक ही नंबर के दो ट्रकों को पकड़ा था, और 30- 30 टन पिग आयरन (कच्चा लोहा ) बरामद किया था,

वही पुख्ता जानकारी मिली है कि दो और ट्रकों को नगरनार पुलिस ने पकड़ा है और इसमें भी कच्चा लोहा बरामद किया है, बताया जा रहा है कि जब से यहां डस्ट से कच्चा लोहा तैयार हो रहा है तब से ट्रांसपोर्टर और एनएमडीसी के कुछ संदिग्ध अधिकारियों और प्लांट के गेट में सिक्योरिटी में लगे सुरक्षा कर्मियों के द्वारा लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है ,

खास बात यह है कि नगरनार पुलिस ने अब तक जितने ट्रकों को पकड़ा है और सभी ट्रकों के ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं एक भी मामले में पुलिस ने अब तक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं किया है, वही बकायदा बड़े ही चलाकी से एक ही नंबर के दो या उससे अधिक ट्रकों का इस्तेमाल किया जा रहा है ,

बताया जा रहा है कि इसमें रायपुर के ट्रांसपोर्टरों के साथ लोकल ट्रांसपोर्टर भी शामिल है जो इस पूरे कच्चा लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, हालांकि पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले में बारीकी से जांच करने की बात कह रहे हैं,

 2 दिन पहले ट्रकों के पकड़े जाने के बाद  अब तक नगरनार थाना प्रभारी शिवानंद सिंग ने इस मामले को लेकर पूछताछ तेज कर दी है लोकल ट्रांसपोर्टरों और बाहर की ट्रांसपोर्टरों और ट्रक मालिकों को भी पूछताछ के लिए  बुलाया जा रहा है,

यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस ने जांच में और भी ट्रकों को पकड़ा है और कुछ लोगों को संदिग्ध मानते हुए उनसे भी पूछताछ कर रही है, वही इस मामले में अब राजनीति भी गरमा गई है, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने इस कच्चा लोहा चोरी की वारदात से जुड़े लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग बस्तर पुलिस से की है, सुशील मौर्य का कहना है कि एनएमडीसी स्टील प्लांट बस्तर वासियो का ड्रीम प्रोजेक्ट है और यह प्लांट अब तक पूरी तरह से तैयार भी नहीं हुआ है ऐसे में यहां के कुछ अधिकारी, और ट्रांसपोटरो के मिली भगत से चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है,

कुछ मामलों में पुलिस ने करवाई तो की है लेकिन एक के बाद एक कच्चा लोहा चोरी के मामले बढ़ने से सीआईएसएफ की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहें है  उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से प्लांट से कच्चा लोहा चोरी करने का रैकेट है, और सभी गिरोह की तरह काम कर रहे हैं और इसमें निश्चित तौर पर लोकल ट्रांसपोर्टरों की भी मिली भगत हो सकती है,

ऐसे में पुलिस को प्लांट से इस लोहा चोरी की जड़ तक जाकर गिरोह का पर्दाफाश कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए..... गौरतलब है कि पुलिस को भी मुखबिर से सूचना मिली कि एक ही नंबर के दो ट्रकों में कच्चा लोहा लोड कर पहले भी गेट से पार कराया जा चूका है सीआईएसएफ के नाक के नीचे से इस तरीके से चोरी की जा रही है,

सीआईएसएफ के सूचना से पहले पुलिस जब तक पहुंच पाती तब तक दोनों ही ट्रकों के ड्राइवर फरार हो चूके थे प्रारंभिक जांच में पुलिस ने यह भी पता लगाया है कि यह दोनों ही ट्रक किसी अब्दुल हाफीज रायपुर निवासी के नाम की है और उनसे भी पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया जाएगा, लेकिन माना यह जा रहा है कि प्लांट में दो गुट में बंटे ट्रांसपोर्टर इस पूरे चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और इसी गुटों में से एक गुट पुलिस को इसकी जानकारी भी दे रहा है....