धनपुंजी उड़ीसा सीमा में तीन ट्रकों में अवैध रूप से परिवहन करते धान पकड़ाया

धनपुंजी उड़ीसा सीमा में तीन ट्रकों में अवैध रूप से परिवहन करते धान पकड़ाया
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

8 दिसम्बर 2023 जगदलपुर :- बस्तर जिले के नगरनार पुलिस ने धान का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रकों को धर दबोचा है और दोनों ही ट्रक से 150/ 150 बोरी धान जब्त किया है, इसके अलावा एक छोटा पिकअप वाहन CG17 KR 1751से भी 40 बोरा धान जब्त किया है,

चेकिंग के दौरान नगरनार थाना क्षेत्र के नायब तहसीलदार लकी राम पांडे की टीम ने आज तड़के सुबह 4:00 बजे धनपूंजी नाका उड़ीसा सीमा पर दोनों ही ट्रक को पकड़ा है और धान से संबंधित दस्तावेज मांगे लेकिन कोई दस्तावेज नहीं होने के चलते नगरनार पुलिस के साथ इस धान को जब्त करने की कार्रवाई की गई,

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है और ऐसे में उड़ीसा राज्य से अवैध रूप से खरीदी केन्द्रों में धान खपाने की तैयारी में बिचोलिए जुटे हुए हैं

अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग टीम का गठन किया है और इसी के तहत नगरनार के नायब तहसीलदार और पुलिस को धान से भरी दो ट्रक जब्त करने में सफलता हासिल हुई है...