नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट से एक ही नम्बर के दो ट्रकों में की जा रही थी लोहा की चोरी , पुलिस ने पकड़ा, लाखो रुपये का कच्चा लोहा ..
8 दिसम्बर 2023 जगदलपुर :- बस्तर जिले के नगरनार में मौजूद एनएमडीसी स्टील प्लांट अपने निर्माण के बाद से ही लगातार विवादों में घिरा हुआ है, आय दिन इस प्लांट से लोहा चोरी होने की वारदात घट रही है
,जिससे इस प्लांट के सुरक्षा में भी कई सवाल उठने लगे हैं ,कुछ महीने पहले ही इस प्लांट से बड़ी मात्रा में लोहा चोरी होने की जानकारी मिली थी, हालांकि इस मामले में बस्तर पुलिस ने कार्यवाही की और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया,
बावजूद इसके अभी भी प्लांट से लोहा चोरी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, बुधवार देर रात भी नगरनार पुलिस की टीम ने प्लांट से कच्चा लोहा लेकर निकल रहे एक ही नंबर के दो ट्रको को पकड़ा है,
बताया जा रहा है की पकड़े गए ट्रक नम्बर CG 04 MK 9383 ट्रक मालिक रायपुर निवासी अब्दुल हाफिज के नाम पर पंजीयन है दुसरे ट्रक का सहीं नम्बर और ट्रक मालिक का नाम पता लगाया जा रहा है l
नगरनार स्टील प्लांट के गेट पर इतनी कड़ी सुरक्षा के बाद भी एक ही नंबर के दो ट्रक प्लांट के अंदर कैसे गई यह जांच का विषय है
इस ट्रक में कच्चा लोहा लोड कर चोरी छिपे बेचने के लिए ले जाया जा रहा था, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नगरनार पुलिस की टीम ने दोनों ट्रक को जब्त कर लिया है, बताया जा रहा है कि एक-एक ट्रक में 30- 30 टन वजनी कच्चा लोहा पुलिस ने बरामद किया है,
जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है, सूत्रों से पता चला है कि इस लोहा चोरी की वारदात में एनएमडीसी के कुछ अधिकारियों और प्लांट की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों और ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत हो सकती है,
ट्रांपोर्टर और ठेकेदारों द्वारा इस कच्चे लोहे को मार्केट में बेचकर अच्छी खासी रकम मिल जाती है, यही वजह है कि लगातार इस प्लांट से लोहा चोरी की वारदात सामने आ रही है ,
हालांकि पुलिस अब तक इन लोहा चोर गिरोह को गिरफ्तार नहीं कर पाई है ,बताया जा रहा है कि इस मामले में जगदलपुर से लेकर रायपुर के बड़े-बड़े ट्रांसपोर्टर भी शामिल है, हालांकि सी एस पी विकास कुमार का दावा है कि जल्द ही इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,
फिलहाल इस मामले में नगरनार पुलिस ने एनएमडीसी अधिकारियों के द्वारा शिकायत करने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद कर लिया है, और इस लोहा चोरी के मामले में जांच शुरू कर दी है ,वही एक ही नंबर के दो ट्रक मिलने से ट्रक मालिक से भी संपर्क कर उससे पूछताछ के लिए थाना बुलाये जाने की बात कही है...