बस्तर लोकसभा सीट के लिए 12 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए 18 नामांकन पत्र, कल से जारी होगी दूसरे चरण की अधिसूचना

बस्तर लोकसभा सीट के लिए 12 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए 18 नामांकन पत्र, कल से जारी होगी दूसरे चरण की अधिसूचना
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

27 मार्च 2024 रायपुर :- लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की बस्तर लोकसभा सीट लिए नामांकन के आखिरी दिन 12 अभ्यर्थियों ने कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

लोकसभा बस्तर -10 के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले प्रत्याशियों के नाम ये है 

1-कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस)

2- श्री महेशराम कश्यप (बीजेपी)

3- नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी)

4-कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)

5-आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)

6- फूलसिंग कचलाम (सीपीआई) 

7-शिवराम नाग (सर्व आदि दल)

8-सुंदर बघेल (निर्दलीय)

9-टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी)

10-जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी)

11-प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल)

12-राजा राम नाग (भारतीय साक्षर पार्टी)

प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को होगी। नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 है। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

 बता दें पहले चरण के चुनाव के लिए बस्तर संसदीय सीट से बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, हमर राज पार्टी के ​अलावा निदर्लीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया है।

दूसरे चरण की इन सीटों पर कल से होगा नामांकन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए 28 मार्च 2024 गुरुवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। द्वितीय चरण में महासमुंद,कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।