के किसानों के लिए बड़ी खबर, धान खरीदी को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
13 जनवरी 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ के किसान अब धान बेचने के लिए परेशान न हों. राज्य के सभी किसानों के लिए जरूरी खबर है. वे 31 जनवरी तक धान बेच सकते हैं. प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी जारी है, जो इस महीने के अंत तक जारी रहेगी. किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए की दर से खरीदी जा रही है.
छत्तीसगढ़ में 31 जनवरी तक धान खरीदी
छत्तीसगढ़ में 2023-24 के लिए 1 नवंबर 2023 से धान खरीदी जारी है. प्रदेश में अब तक 103.63 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी MSP पर हो चुकी है. इसके लिए किसानों को अब तक किसानों को 22, 468 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. वहीं, अब तक 63.157 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है.
मार्कफेड के महाप्रबंधक ने जानकारकी दी की राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 19 लाख 87 हजार 331 किसानों से 103 लाख 63 हजार 489 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. इसके एवज में किसानों को 22 हजार 468 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अब तक 86 लाख 62 हजार 842 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए DO जारी किया गया है. वहीं, 63 लाख 15 हजार 722 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है.
21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी जारी
राज्य में किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी जा रही, जिसके लिए 3100 रुपए का भुगतान किया जा रहा है. राज्य में इस साल 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है.ऐसे में धान उर्पाजन के एवज में किसानों को समर्थन मूल्य पर लगभग 40 हजार करोड़ का भुगतान होगा.
साय सरकार ने बढ़ाया MSP
छत्तीसगढ़ में BJP ने मोदी गारंटी में MSP बढ़ाने का वादा किया था, जिसको सरकार बनते ही पूरा किया गया. राज्य में CM विष्णु देव साय की सरकार बनते ही किसानों को बड़ी राहत दी गई. इसके तहत राज्य में प्रति एकड़ 21 क्विंटल और 3100 रुपए क्विंटल की दर से खरीदी शुरू कर दी गई है. अब तक राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर 15 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदी जा रही थी.