डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले- रामकृष्ण आश्रम जैसी संस्था और खुल जाए तो नक्सलवाद होगा कम, नारायणपुर में नेशनल यूथ डे कार्यक्रम में हुए थे शामिल

डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले- रामकृष्ण आश्रम जैसी संस्था और खुल जाए तो नक्सलवाद होगा कम, नारायणपुर में नेशनल यूथ डे कार्यक्रम में हुए थे शामिल
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

12 जनवरी 2024 जनवरी नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलवाद को बस्तर कर लिए काली छाया बताया है। उन्होंने कहा है कि, इस काली छाया को बस्तर के युवा ही बदल सकते हैं। स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलने युवाओं को प्रेरित किया है। डिप्टी सीएम ने शायराना अंदाज में कहा कि अपने लिए जिए तो क्या जिए, जिए जमाने की लिए। उन्होंने अबूझमाड़ को लेकर कहा कि अब यह इलाका बदल गया है। 

दरअसल, स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर नारायणपुर के स्वामी रामकृष्ण मिशन आश्रम में नेशनल यूथ डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे थे। उनके साथ नारायणपुर के विधायक और साय सरकार में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम और मंत्री ने स्वामी विवेकानंद के बारे में जानकारी दी। 

उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। डिप्टी CM ने कहा कि, देश का भविष्य युवाओं के हाथ में होता है। युवा पीढ़ी ही देश की नींव है। हमारी सरकार में नारायणपुर जैसा आश्रम और जहां भी जरूरत होगा हम बनाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस आश्रम में जो भी जरूरतें हों वे पूरी करेंगे।

मीडिया से की बातचीत

कार्यक्रम खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से भी बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा कि, अबूझमाड़ बदल रहा है यहां के युवा आईआईटी, एनआईटी जैसी संस्थाओं में गए हैं। खेलकूद में भी अबूझमाड़ के बच्चे अव्वल हैं। उन्होंने कहा कि, बस्तर में नक्सलवाद काली छाया है और यदि रामकृष्ण आश्रम जैसी और भी संस्था खुलेगी तो बस्तर से ये काली छाया दूर होती। पखांजूर में भाजपा नेता की मर्डर पर कहा कि पुलिस पर भरोसा रखें।