धान खरीदी के शेष बचे दिनों में विशेष सतर्कता के साथ करें उपार्जन-कमिश्नर  श्याम धावड़े वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीदी कार्य का संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

धान खरीदी के शेष बचे दिनों में विशेष सतर्कता के साथ करें उपार्जन-कमिश्नर  श्याम धावड़े वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीदी कार्य का संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

17 जनवरी 2024 जगदलपुर :- कमिश्नर श्याम धावड़े ने कहा कि धान खरीदी के शेष बचे दिनों में विशेष सतर्कता के साथ उपार्जन कार्य को सम्पादित करवाएं। वास्तविक किसानों से खरीदी कर सरकार की योजना का लाभ दिया जाए।

साथ ही उपार्जन केन्द्रों में लाभार्थी किसानों के साथ बेहतर व्यवहार करें। कमिश्नर श्री धावड़े मुख्य सचिव के निर्देश पर बुधवार की शाम संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीदी कार्य का संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कार्यालय जगदलपुर के एनआईसी से कर रहे थे।

कमिश्नर ने खरीदी केंद्र में धान की आवक, धान का उठाव, सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध धान की आवक पर नियंत्रण एवं निगरानी, केंद्र का साप्ताहिक भौतिक सत्यापन, धान का रकबा समर्पण, बारदाना की उपलब्धता और कस्टम मीलिंग चावल उपार्जन की सभी जिलों से प्रगति की समीक्षा किए।

कमिश्नर ने धान खरीदी में अवैध धान को किसानों के रकबा में कोचिया और बिचैलिया के द्वारा बेचने की मंशा को हतोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी जिलों से धान खरीदी के गतिविधियों का संज्ञान लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

जिसमें अबूझमाड़ क्षेत्र के मसाहती पट्टेधारक किसानों और वनाधिकार मान्यता पत्र धारक किसानों के धान की खरीदी प्रमुखता से करने कहा। बस्तर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कस्टम मिलिंग हेतु अंतर जिला धान का उठाव के सुझाव दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम सहित सभी जिलों के कलेक्टर और खाद्य, सहकारिता एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।